तेली समाज और ओबीसी में राजनीतिक चेतना की कमी के कारण समाज हास्य पर: राजेन्द्र प्रसाद
रांचीlराज्य में तेली समाज की आबादी 15% है वहीं ओबीसी की आबादी 55% है लेकिन राजनीतिक चेतना नहीं होने से समाज हास्य पर है, माटी के लिए वोट करें। उक्त बातें मूलवासी सदान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने जमशेदपुर के एग्रिको स्थित एक होटल “गोल्डेन फिस्टा” में स्वागत समारोह में कही।
उन्होंने कहा कि दुसरे समाज से तेली समाज और ओबीसी समुदाय को सीखने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि झारखण्ड में जो समाज संगठित है उन समाज को राजनीतिक दल अनदेखी नहीं कर पाते हैं जिसका परिणाम है कि संगठित समाज को राजनीतिक भागीदारी मिली है। कहा अधिकारों के लिए संगठित और चिंतनशील होना होगा। प्रसाद ने कहा तेली समाज और ओबीसी को राजनीतिक भागीदारी लेना है तो संगठित होना होगा और वैसे दल को ही समर्थन करें जो तेली समाज और ओबीसी को पार्टी संगठन और विधानसभा व लोकसभा में प्रत्याशी बनाए। उन्होंने कहा कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने ओबीसी को तमिलनाडु के तर्ज पर 36 से 50% देने की अनुशंसा की है उसे झारखंड सरकार लागू करें यह मांग ओबीसी और तेली समाज की ओर से उठाना होगा । राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि पुर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य का विकास उन्होंने तीव्र गति से किया उनके समय में जो विकास झारखंड में देखने को मिला वैसा वर्तमान सरकार सोंच भी नहीं सकती।
स्वागत समारोह की अध्यक्षता करते हुए राजकिशोर प्रसाद, ने कहा कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने ओबीसी को 50%आरक्षण देने का अनुशंसा सरकार से की गई है, उसमें राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य के रूप में राजेन्द्र प्रसाद जी का अहम भूमिका रही है। इसके लिए उन्होंने राजेन्द्र प्रसाद के प्रति ओबीसी और तेली समाज की ओर से आभार जताया। प्रकाश विश्वकर्मा ने भी राजेन्द्र प्रसाद का स्वागत करते हुए कहा कि ओबीसी को आपका मार्गदर्शन की जरूरत है हम सब आपके साथ हैं । डॉक्टर ऋषिकेश ने कहा राज्यसभा में बाहर के लोगों को भेजना झारखंड के लिए दुर्भाग्यपूर्ण की बात है। स्वागत समारोह में शेखर कुमार साहू, प्रकाश विश्वकर्मा, मनोज गुप्ता, मंजु शाह, डॉक्टर ऋषिकेश, कुंदन गुप्ता, शोभा गुप्ता, इंदु देवी, श्याम सुंदर साव, नागेंद्र कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार गुप्ता, जयशंकर शाह, सुनील कुमार गुप्ता, कृष्णा साहू, शशिकांत महाराज, बच्चु शाह, पिंटू साहू, जयशंकर शाह, सुशील कुमार, संजय कुमार उमाशंकर शाह, गणेश, विमल, देवाशीष आदि उपस्थित थे। मंच संचालन मनोज कुमार गुप्ता ने किया।