कैबिनेट में पास हुआ पतरातु रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण का रास्ता, मिली प्रशासनिक स्वीकृति,बजट भी आबंटित हुआ:अम्बा प्रसाद
108 करोड़ की लागत से होगा पतरातू में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण
पतरातू(रामगढ़)lस्थानीय विधायक अंबा प्रसाद की पहल पर पतरातू में रेलवे ओवर ब्रिज बनने का रास्ता साफ हो गया। शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसकी स्वीकृति मंत्रिमंडल से प्राप्त हुई तथा राज्य सरकार की तरफ से बजट आबंटन की घोषणा कर दी गई। पतरातू रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर लगभग 108 करोड 53 लाख 54 हजार 600 की लागत से रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का प्रस्ताव कैबिनेट में लंबित थाl जिसके लिए विधायक ने सर्वप्रथम इस मुद्दे को विधानसभा में उठायाp फिर संबंधित अधिकारियों से मुलाकात कर विकास आयुक्त को प्रस्ताव प्रेषित कियाl केंद्र सरकार और राज्य सरकार के संबंधित अधिकारियों का आपसी समन्वय बनवाया और तत्कालीन रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल के सामने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस मुद्दे को रखा। अंततः रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का रास्ता प्रशस्त हुआ।
इस अवसर पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए विधायक ने कहा कि भाजपा एवं आजसु ने विगत दिनों 64 करोड़ की लागत से पतरातू में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य का शिलान्यास करने की तैयारी की थीlजबकि निर्माण कार्य की असली लागत 108 करोड़ 53 लाख 54 हजार 600 है। आनन फानन में फर्जी टेंडर तक निकलवा दिया जबकि मैं शुरुआत से ही रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कि स्वीकृति कैबिनेट से पास कराने के लिए प्रयासरत थीlकई बार रेलवे के अधिकारियों से भी संपर्क किया।
आगे विधायक अंबा प्रसाद ने कहा है कि विधानसभा में मामला उठाया गया तो अपनी इज्जत बचाने एवं सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए आनन-फानन में 64 करोड़ का फर्जी टेंडर निकलवा दिया गया। केंद्र सरकार के नुमाइंदे चार साल तक हाथ पर हाथ रखे बैठे रहे, अगर वो हमे अपेक्षित सहयोग देते तो अब तक शायद निर्माण कार्य भी पूरा हो जाता। विधायक ने आगे बताया कि चाहे केंद्र में रेल मंत्रालय से पत्राचार के माध्यम से मांग करना हो या लगातार राज्य की कैबिनेट से ओवरब्रिज को स्वीकृति देने पर जोर देना हो, वो अकेले संघर्ष करती रहीं। इसी के नतीजे में पतरातु को आज ये सौगात मिली है जिससे आमजन को जाम से राहत मिलेगी एवं दुर्घटनाओं से बचाव होगा।
ज्ञात हो कि दिन शनिवार को कैबिनेट की बैठक में लगभग 64 करोड़ राज्य सरकार द्वारा रेलवे ओवरब्रिज निर्माण हेतु राशि रेलवे विभाग को भेज दी गई है। शीघ्र ही निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में तेजी आएगी।