पतरातू(रामगढ़)। बासल थाना पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त माहौल में कराने के लिए आज बासल थाना अंतर्गत जंगली एवं सुदूरवर्ती इलाका के कई गांव जराद, किननी ,सालगो, हरिहरपुर का दौरा कर निरीक्षण कियाl
इस दौरान 218 सीआरपीएफ के डी कंपनी, बासल थाना के थाना प्रभारी कैलाश कुमार, एएसआई प्रभात कुमार एवं थाना में उपलब्ध SAT के जवान सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर बाबूलाल, अनीश प्रसाद, विकास कुमार एवं DSMD सर्च टीम के जवान MD अंसारी के साथ एरिया डोमिनेशन,रूट सैनिटाइजेशन,डाइमिनिंग, पेट्रोलिंग मतदान केंद्र का निरीक्षण आदि किया गया ।