झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा नियमावली संशोधन सहित 53 प्रस्तावों पर लगी मुहर
रांचीl देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में शनिवार को झारखंड मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक हुईl चंपाई कैबिनेट की बैठक में 53 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गयी हैl
झारखंड मंत्रालय में शनिवार 16 मार्च को आयोजित चंपाई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले वर्ग एक से आठ तक के बच्चों के लिए मुफ्त स्कूल बैग देने का निर्णय लिया है. जिस पर करीब अनुमानित राशि 57 करोड़ खर्च होगी. इसके अलावा राज्य सरकार ने झारखंड में लंबे समय से इंतजार कर रहे झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा को हरी झंडी प्रदान की है. मंत्रिपरिषद ने इस नियमावली को मंजूरी प्रदान कर दी है.
झारखंड सरकार ने मिशन शक्ति के तहत वन स्टॉप कार्य योजना मार्ग निर्देशिका में संशोधन की स्वीकृति प्रदान करते हुए किशोरियों के लिए सेनेटरी पैड योजना को भी मंजूर कर लिया है. कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के अध्यक्ष की नियुक्ति नियमावली में संशोधन की मंजूरी दी गई है. वहीं कोडरमा में 5 हजार एमटी क्षमता के कोल्ड स्टोरेज निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है.
इसके अलावा सर्ड का नाम बदल कर राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान नाम किया गया. झारखंड वाड़ी पत्रिका का प्रकाशन की स्वीकृति, 44 पेज की यह पत्रिका आंगनबाड़ी केंद्रों में दी जाएगी. इसके साथ ही किसान समृद्धि योजना की स्वीकृति चंपाई कैबिनेट ने दे दी है. इसके अलावा झारखंड राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति नियमावली में संशोधन की स्वीकृति झारखंड कैबिनेट ने दे दी है.