Breaking News

कोयला लदे तीन बाइक को पुलिस ने किया जब्त

भुरकुंडा(रामगढ़)l जिला के पुलिस अधीक्षक द्वारा कोयला के अवैध कारोबार को बंद करने का सख्त आदेश दिया हैl जिसका असर देखने को मिलने लगा हैl बीते रात में बासल थाना अंतर्गत जराद मैदान के पास अवैध कोयला लदा तीन मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है। जबकि मोटर साइकिल सवार पुलिस की गाड़ी को देखते ही मोटरसाइकिल छोड़कर जंगल क्षेत्र में भाग निकले तीनों मोटरसाइकिल पर लदा कोयला लगभग 7.5 क्विंटल जप्त कर विधिवत्त प्राथमिक दर्ज की गई है।