भुरकुंडा(रामगढ़)। मुस्लिम धर्मालंबियों का पवित्र माह रमजान शुरु हो गया है। भुरकुंडा कोयलांचल सहित अन्य क्षेत्र के मस्जिदों में शुक्रवार को पहले जुमे को अकीदत के साथ नमाज अदा की गई। नमाज के दौरान मस्जिदों में नमाजियों ने नमाज पढ़ दुआएं की। क्षेत्र के भुरकुंडा, सौंदा डी, रिवर साइड, सयाल, भदानीनगर के चिकोर, सुद्दी, लपंगा बस्ती, महुआ टोला, चैनगडा के मस्जिदों में लोगों ने नमाज अदा किया। लोगों ने कहा कि इस पवित्र माह में रोजे रखने वाले और नमाज पढ़ने वालों को अल्लाह की बरकत मिलती है। साथ मजबूरों की मदद करने से शबाब मिलता है। चिकोर जामा मस्जिद में इमाम एजाज अली फैजी ने और ऊपर चिकोर में इमाम हाफिज शमशेर ने नमाज अदा करवाया। पहले जुमे पर मस्जिदों में भीड़ देखने को मिली।