Breaking News

बाबा नगरी देवघर पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

भगवान शिव का किया जलाभिषेक

देवघरl बागेश्वरधाम के सरकार बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देवघर आ गये हैंl वह दोपहर चार्टर्ड प्लेन से देवघर एयरपोर्ट आएlवहां पर गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का स्वागत किया व उनकी अगुवाई में बाबा धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री सीधे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन करने को चले गएp बाबा मंदिर से वह देवघर कॉलेज मैदान पहुंचेंगेl कॉलेज मैदान में दोपहर चार बजे तक बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संत सम्मेलन में प्रवचन देंगेl देवघर कॉलेज मैदान में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के नेतृत्व में भव्य तैयारी की गयी हैl
देवघर एयरपोर्ट पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे व उनकी पत्नी ने बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का स्वागत कियाl बाबा बाघेश्वर को मंदिर की तरफ से शिवलिंग की प्रतिमा भेंट की गईlधीरेंद्र शास्त्री ने शिवलिंग का रूद्राभिषेक कियाl इस मौके पर मंदिर में भारी भीड़ देखने को मिलीl