Breaking News

नेहरू युवा केन्द्र के ज़िला स्तरीय युवा संसद में गौतम महतो प्रधानमंत्री का भूमिका निभाई

रामगढ़lआज नेहरू युवा केन्द्र रामगढ़ के द्वारा रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ में ज़िला स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजित किया गयाlजिसे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् झारखण्ड प्रदेश सह मंत्री गौतम कुमार महतो को प्रधानमंत्री का भूमिका निभाएl
पिछले 10 वर्षों में किए गए कार्यों का पड़ोस युवा सांसद में लेखा जोखा पेस इस प्रकार से है जो निम्न इस प्रकार से हैlपीएम गरीब कल्याण अन्न योजना 81.38 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, किसान सम्मान निधि के तहत प्रत्येक साल 6000 रुपया करके 11 करोड़ खाते में 2.81 लाख करोड़ रुपये सीधे खाते में भेजे गएl महिलाओ 33% आरक्षण देकर महिलाओ सम्मानित को बढ़ाएlपीएम उज्ज्वला योजना 10 करोड़ महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन,पोषण योजना 11.80 करोड़ विद्यार्थियों को पोषण युक्त आहार,स्वच्छ भारत मिशन 11.33 करोड़ ग्रामीण घरों में शौचालय का निर्माणlजल-जीवन मिशन 14 करोड़ घरों को उपलब्ध कराया नल-जल कनेक्शनlपीएम जनधन योजना 50 करोड़ लोगों को बैंकों में खाते खुलवाए गए lपीएम आवास योजना ग्रामीण-शहरी क्षेत्र में चार करोड़ आंवास बनाए!, फसल बीमा 56.96 करोड़ किसानों के खाते में 1.54 लाख करोड़ रुपये भेजे! , आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक का मुक्त इलाज दे रहे हैंl इस योजना का लाभ 5 करोड़ से अधिक लोग ले चुके हैl