पुलिस जांच कर रही आत्महत्या या हत्या का मामला
भुरकुंडा(रामगढ़)। जिला के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में 14 मार्च को एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैl एक नवविवाहित महिला का संदेश पद स्थिति में शव बरामद किया गया हैl भुरकुंडा थाना क्षेत्र के के के पंचायत के दत्तो कोलियरी निवासी किरण देवी उम्र 24 वर्ष नवविवाहित महिला का शव उसके ससुराल में फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही भुरकुंडा पुलिस घटना तक पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी और शव अपने कब्जे में लिया। घटना की जानकारी पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी। सूचना पाते ही परिजन ने मृतक के ससुराल पहुंचे। इधर लड़की के पिता ने भुरकुंडा थाने में ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए हत्या का मामला दर्ज कराया है। वहीं दूसरी और मृतका की पिता का कहना है कि ससुराल के लोग बेटी को दहेज के लिए परेशान करते थेl मारपीट करते थे।उसका उत्पीड़न करते थे
तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। परिजनों के मुताबिक ‘किरण की शादी तीन महीने पहले दत्तो कोलियरी में निवासी गुड्डू कुमार से हुई थीl शादी के बाद किरण कभी कभी ही अपने मायके वालों से बात करती थीlइधर शादी के बाद किरण देवी का पति काम के सिलसिले से एक माह पूर्व निकाल गया था। परिजनों का कहना है कि किरण की हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया गया है। ताकि आत्महत्या का मामला नजर आए। पीड़िता के पिता से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसके पति और ससुराल के तीन अन्य लोगों के खिलाफ दहेज हत्या के संबंध में एफआईआर दर्ज किया गया है फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की हत्या है या आत्महत्या।