Breaking News

लपंगा महुआ टोला में सरहुल पूजा 12 को व झांकी 13 को

भुरकुंडा।प्राकृतिक पर्व सरहुल पूजा को लेकर बुधवार को महुआ टोला लपंगा सरना स्थल पूजा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पाहन महादेव बेदिया ने की। बैठक में सरहुल पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। समिति के लोगों ने बताया कि 11 अप्रैल को रुसा, 12 को पूजा और 13 को झांकी-जुलूस निकाला जायेगा। जुलूस में शामिल गांव के लोग झारखंडी वेश-भूषा में आकर्षक झांकी के साथ होंगे। पूजा को लेकर सर्वसहमति से कमेटी बनाई गई। जिसमें अध्यक्ष प्रताप बेदिया, सचिव दीपक करमाली, सहसचिव अरुण बेदिया, कोषाध्यक्ष राहुल बेदिया, सहकोषाध्यक्ष आकाश बेदिया को बनाया गया। मौके पर शंकर बेदिया, विजय कुमार, बालदेव बेदिया, मनीष बेदिया, आनंद बेदिया, सौरभ कुमार, सुधांशु, रितेश बेदिया, राजू बेदिया सहित अन्य मौजूद थे।