बोकारो के एक ही सेंटर से क्रमवार परीक्षार्थी हुए हैं उत्तीर्ण
भ्रष्टाचार की हो सीबीआई जांच
रांचीl भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने हाल में झारखंड स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (पीजीटी)संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के जारी परिणाम को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने जेएसएससी और राज्य सरकार मिलीभगत से परीक्षा में धांधली करने का आरोप लगाया है और इससे सीबीआई जांच की मांग की है।
श्री महतो ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जेएसएससी बार -बार जान बूझकर दागी एजेंसियों के द्वारा परीक्षाएं आयोजित करती है।सरकार के संरक्षण में परीक्षा केंद्र को मैनेज करती है।भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर चहेतों को पास कराती है।लाखों करोड़ों रुपये की उगाही होती है।जिसका प्रमाण स्पष्ट दिखता है कि किस प्रकार बोकारो जिला के एक परीक्षा केंद्र में सीरियल नम्बर से विभिन्न विषयों के कुल 481 अभ्यर्थी पास हुए हैं।जो सीधे तौर व्यापक पैमाने पर धांधली होने इंगित करता है।
श्री महतो ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व में भी हेमंत सरकार में जेपीएससी की परीक्षा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी थी।मे।लोहदग्गा जिला के एक परीक्षा केंद्र में सीरियल नम्बर में कई अभ्यर्थी पास हुए थे।लेकिन सरकार जाँच करने के वजाय लीपापोती में लगी रहती है।
श्री महतो ने सोरेन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह सरकार का एकमात्र उद्देश्य प्रतिभा को दमन करना,नौकरी बेचना,दागी एजेंसियों से परीक्षा कंडक्ट करवानाऔर अपना पेट भरना हो गया है।श्री महतो ने सरकार को शीघ्र पीजीटी शिक्षक भर्ती परीक्षा की सीबीआई जांच करने की मांग की है।