हज़ारीबाग़l परिसदन में झारखंड गौ सेवा आयोग के चेयरमैन राजीव रंजन प्रसाद एवं उपाध्यक्ष राजू गिरी का स्वागत ज़िला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में किया गयाl महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने फूल माला और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। ततपश्चात इन्होंने कलकत्ता पिंजरापोल गौशाला का निरीक्षण किया एवं गौशाला संचालन समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की । इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पहली बार महागठबंधन की सरकार 15 वर्षों के बाद गौ सेवा आयोग का पूर्ण गठन किया और हमारी पहली प्राथमिकता है कि गौशाला को सबल और आत्मनिर्भर बने और इस राज्य की पहचान एक गौसंरक्षक और गौ संवर्धक राज्य के रूप में हो,इसी सिलसिले में आयोग ने बेबसाइट भी लॉन्च किया हैl इस बेवसाइट में 23 निबंधित गोशाला हैoउनका डेटा बेस जानकारी उपलब्ध हैlआयोग आगामी दिनों में हमारी गौ माता हमारा दायित्व योजना से जोड़ कर लोगो को गोसेवा के लिए प्लेटफार्म मुहैया करवाएगा और आम लोग जो गौशाला को मदद करना चाहते है वह इस वेबसाईट से आसानी से कर सकते है , अब इस राज्य में गौ रक्षा के नाम पर अराजकता फैलाने की इजाजत किसी को नहीं दिया जाएगा किसी को कोई शिकायत है तो तस्वीरों एवं विडियो के जरिये अपना शिकायत सीधे दर्ज कर सकते है । गौ सेवा के नाम पर जो राजनीति करते है उन्होनें डबल इंजन सरकार रहने पर गौ सेवा के नाम पर सिर्फ राजनीति की,मगर महागठबंधन की सरकार ने गौ सेवा को बढ़ावा देने के लिए पूर्ण गौ सेवा आयोग का गठन किया है। गौ सेवा के लिए प्रतिदिन जो पचास रुपया मिलता था उसे बढ़ा कर सौ कर दिया गया महागठबंधन की सरकार से बढ़ती महंगाई के दृष्टिकोण से 150 रुपया प्रतिदिन करने का प्रस्ताव बना कर सरकार को भेजा है उन्होनें कहा कि गौ तस्करों के खिलाफ सूचना मिलने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। गौशाला के कार्यक्रम के बाद कांग्रेस कार्यलय का भी पुर्ननिर्माण का जो कार्य चल रहा है उसका भी निरीक्षण किया और कार्य को देख कर बहुत ही खुशी प्रकट की जैसा कार्य हो रहा इसके लिए कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव को साधुवाद दिया ।
गौ सेवा आयोग के राजू गिरी जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव,महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत,अशोक देव,मुन्ना सिंह,प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा,बिनोद सिंह,कृष्णा किशोर प्रसाद,गुड्डू सिंह,केडी सिंह,निसार खान,अजय गुप्ता, रघु जायसवाल, चन्द्रशेखर आज़ाद,रेणु कुमारी,मनीषा टोप्पो,बहादुर सागर,परवेज अहमद,जावेद इकबाल, उदय पांडेय,गायनी मेहता,युवा अध्यक्ष प्रकाश यादव,पप्पू यादव मुखिया, सुरजीत नागवाल,दीपक गुप्ता,जुबेर खान,मो मुश्ताक आदि सेकड़ो काँग्रेजन उपस्थित रहे ।