Breaking News

भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने विष्णुगढ़ के बनासो स्थित पौराणिक महामाया मंदिर में टेका माथा

पुजा- अर्चना कर प्राप्त लिया आशीर्वाद

हजारीबागl लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद उम्मीदवार सह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सांसद का टिकट मिलने के तुरंत बाद से ही हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों का ताबड़तोड़ दौर शुरू कर दिया है। बुधवार को सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने अपने दौरे की शुरुआत निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप मांडू विधानसभा क्षेत्र के विष्णुगढ़ प्रखंड स्थित ग्राम बनासो अवस्थित सुप्रसिद्ध पौराणिक महामाया मंदिर बाघेश्वरी मां के समक्ष माथा टेककर और पुजा- अर्चना करके किया। यहां उन्होंने विधिवत रूप से महामाया की पूजा- अर्चना की और मंदिर परिसर का निरीक्षण कर जायजा लिया और अपने स्तर से इस मन्दिर परिसर के विकास में यथासंभव योगदान देने की बात कही। मनीष जायसवाल ने मां बाघेश्वरी से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना भी की। मां का आशीर्वाद प्राप्त करने के उपरांत उन्होंने विष्णुगढ़ प्रखंड से अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की ।

हजारीबाग लोस के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने विष्णुगढ़, टाटीझरिया, दारू, सदर और हजारीबाग नगर के 35 जगहों पर चलाया तूफानी जनसंपर्क अभियान

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने सांसद का टिकट मिलने के तुरंत बाद ही रामगढ़ के पतरातु क्षेत्र से अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान की शुरूआत कर दी और उसके बाद अहले सुबह से लेकर देर रात्रि तक जनता के बीच पहुंच रहें हैं। बुधवार को मनीष जायसवाल ने मांडू विधनसभा क्षेत्र के विष्णुगढ़ प्रखंड और टाटीझरिया प्रखंड के सात माइल चौक, बनासो, करगालो, अलचजामो, सिराय, सारुकूदर, ऊंचा घाना, चटकरी, जोबर, गालहोबार, खरकी, बलकमक्का, बंदखारो, चानो, नावातांड, नवादा, विष्णुगढ़ अखाड़ा चौक, हॉस्पिटल चौक, आठ माइल चौक और टाटीझरिया, हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के दारु प्रखंड के दारू और झुमरा क्षेत्र में, सदर प्रखंड के हुटपा, मेरू, सिलवार खुर्द, केसुरा, रोला, सिंघानी क्षेत्र में और हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के लाखे बगीचा, कोर्रा चौक, देवांगना चौक, मटवारी चौक और अमृतनगर क्षेत्र का तुफानी दौरा किया और भाजपा एवं अपने पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान सभी जगहों पर भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल के स्वागत में लोगों का अपार भीड़ उमड़ रहा है। गाजे- बाजे और ढोल- तासे के साथ फूल माला पहनाकर मनीष जायसवाल का भाजपा कार्यकर्ता, शुभचिंतक और आम- आवाम गर्मजोशी से स्वागत कर रहें हैं। मनीष जायसवाल के जनसंपर्क से भाजपा कार्यकताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हो रहा है ।

मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने माला पहनाकर किया सांसद प्रत्याशी का अभिनंदन

मनीष जायसवाल ने टेकलाल महतो को भी किया याद

भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल का मांडू विधनसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान मांडू क्षेत्र के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने फूल माला पहनाकर अपने विधानसभा क्षेत्र में आत्मिय अभिनंदन किया। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लम्बी चर्चा हुई। मनीष जायसवाल के जनसंपर्क के दौरान मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल साथ रहें और उन्होंने मनीष जायसवाल को वचन दिया की आगामी लोकसभा चुनाव में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से आपकी रिकॉर्ड मतों से जीत होगी और इसके लिए हम लगातार क्षेत्र में कैंपेन चलाएंगे। मनीष जायसवाल ने चानो पहुंचकर इस क्षेत्र के दिग्गज जननेता रहें झारखण्ड आंदोलन के जननायक स्व. टेकलाल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान मनीष जायसवाल ने बताया की स्व. टेकलाल महतो जी हमारे पिताजी के खास मित्र थे और हमारा पुराना पारिवारिक संबंध रहा है। अपने तुफानी जनसंपर्क अभियान के दौरान मनीष जायसवाल ने बिशनगढ़ क्षेत्र के मशहूर डॉ अनंत लाल पांडेय सहित कई गणमान्य लोगों से भी मुलाकात कर उनका आशिर्वाद लिया ।