Breaking News

भगवान ऋषभ नाथ जन्मभूमि अयोध्या तीरथ प्रभाना रथ का रामगढ़ में हुआ भव्य स्वागत

रामगढ़ l भगवान ऋषभनाथ जन्मभूमि अयोध्या तीर्थ प्रभाना रथ का भव्य स्वागत सत्कार श्री दिगंबर जैन मंदिर रामगढ़ के प्रांगण में समाज अध्यक्ष मानिक चंद जैन के नेतृत्व मे किया गयाl
श्री दिगंबर जैन समाज रामगढ़ के द्वारा प्रभावना रथ के साथ शोभा यात्रा निकाली गईlश्री अयोध्या नगरी मे जैन धर्म के 05 तीर्थंकर की सासवत जन्मभूमि हैंlजैन समाज की सर्वचच साध्वी भारत गौरव गणिनिप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी की पावन आशीर्वाद से अयोध्या तीर्थ की समुचित किया जा रहा हैंlतीर्थ प्रभावना रथ से धर्म की प्रभावना किया जा रहा हैंlपण्डित सत्येंद्र जैन के नेतृव मे धर्म प्रभावना रथ का संचालन किया जा रहा हैंl
सोधर्म इंद्र इंद्राणी बनने का सौभाग्य मानिक जैन, मीना जैन को मिला
कूबर बनने का सौभाग्य उत्तम पाटनी कुसुम पाटनी को मिलाlपालना झुलना का शोभगया श्रीमती उषा अजमेरा एवम श्रीमति प्रिया पाटनी को मिलाl
आरती करने का सौभाग्य श्री हरकचंद जी विवेक कुमार अजमेरा को मिला

मौके पर समाज अध्यक्ष मानिक जैन,अरविंद सेठी,जंबू जैन,मांगीलाल चूड़ीवाल,पदम चंद छाबड़ा,जीवन मल जैन, विनोद जैन,ललित चूड़ीवाल, सौरव अजमेरा,पदम चंद जैन,अशोक सेठी,राजू सेठी, राजू पाटनी,प्रदीप पाटनी, राकेश जैन, बबलू सेठी, टीकम चंद बागरा, राजेंद्र बागरा,विनोद पहाड़िया,सुभाष सेठी,निशांत सेठी,संजीव सेठी,सुनील पाटनी,कमल पाटनी, बीरेंद्र गंगवाल, ललीत गंगवाल,शांतिलाल सेठी, अरूणा जैन,अमराव पाटनी,मीना पाटनी,ऊषा सेठी,ऊषा पाटनी, रेणु चूड़ीवाल, नम्रता अजमेरा, पल्लवी अजमेरा,कुसुम पाटनी, मीना सेठी, गिन्या सेठी,ममता बागरा,सुनिता जैन,अनिता चूड़ीवाल,प्रिया पाटनी, स्वेता जैन, पुष्पा सेठी अशोक जैन, चंदा रपारिया,सुनिता सेठी,किरण सेठी,प्रेम काला,सुनिता पाटनी, बंटी पाटनी,सोनल चूड़ीवाल, कविता पाटनी,अनिल बागरा,बबिता सेठी,संगीता सेठी, बबिता काला आदि लोग उपस्तिथ थेl