Breaking News

टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अंतर्गत एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

मांडू(रामगढ़)l जिला के मांडू प्रखण्ड में ग्राम पंचायत बड़गांव के सभागार में टी बी मुक्त ग्राम पंचायत के उद्देश्य एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर, टीबी स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन टीबी मुक्त पंचायत के उद्देश्य से उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार के निर्देश पर जिला यक्ष्मा विभाग के पदाधिकारी डां स्वराज,जिला यक्ष्मा विभाग के कुशल नेतृत्व में एवं पीरामल स्वास्थ्य के टीम पिछले वर्ष से लगातार ब्लाक एवं पंचायत, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को टी बी मुक्त पंचायत के उद्देश्य रुबरू कराया। इसी क्रम में इस वर्ष से हर मंगलवार एवं शुक्रवार को पंचायत स्तर पर एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर, टी बी स्क्रीनिंग का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर, टी बी स्क्रीनिंग का आयोजन बड़गांव ग्रामपंचायत भवन में बुधवार को किया गया। पंचायत भवन बड़गांव के सभागार में उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं अन्य ग्रामीण महिलाओं को टी बी क्या हैl टी बी के लक्षण एवं जांच प्रक्रिया तथा सरकारी सुविधाओं पर चर्चा करते हुए पीरामल स्वास्थ्य के अजय नारायण दुबे के द्वारा टीबी रोग, इसके लक्षण, इससे बचाव के उपाय एवं मुफ्त जांच व ईलाज की व्यवस्था एवं टी बी मुक्त ग्राम पंचायत कार्य र्योजना के संबंध में पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों एवं उपस्थित ग्रामीणों एवं महिलाओं को जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी रोग के संबंध में जन जागरूकता को बढ़ावा देना हैl ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग टीबी रोग और उसके बचाव के बारे में जागरूक हो और मांडू ब्लाक के सभी पंचायत को टीबी मुक्त बनाया जा सके।
स्वास्थ्य शिविर में पंचायत के मुखिया श्रीमती बुलबुल कुमारी, उप मुखिया महेश प्रसाद एवं वार्ड सदस्यों ने सहयोग दिया स्वास्थ्य शिविर में बड़गांव ग्रामपंचायत के 143 सदस्यों में लाभ लिया । साथ ही पीवीयूएनएल पतरातू के अस्पताल में टीबी फ्री वर्क पालिसी के तहत पीवीयूएनल में कार्यरत श्रमिकों का स्क्रीनिंग व बलगम जांच किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू प्रखण्ड के जितेन्द्र, सम्बेद, अन्नू, हरेंद्र, विजय इर्शाद और अनिल एवं स्वास्थ्य शिविर पिरामल स्वास्थ्य के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अजय नारायण दुबे, अर्पिता एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मीना कुमारी,एस टी एस पंकज कुमार, आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी दीपक कुमार, राजीव पटेल, रेनु कुमारी, एएनएम, सहिया साथी संतोषी देवी, सुनिता देवी, रश्मि देवी,देवेन्ती देवी, सुमित्रा देवी, चिंता देवी, आशा देवी एवं पुतूल देवी आदि उपस्थित थे।