रजरप्पा(रामगढ़)lक्षेत्र के चितरपुर महाविद्यालय चितरपुर में “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस” पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-I तथा जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा सांस्कृतिक विभाग के तत्वाधान में संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बैंक ऑफ इंडिया की शाखा प्रबंधक सुश्री मिलाती, एसबीआई की शाखा प्रबंधक श्रीमती शिल्पा शालिनी संयुक्त रूप से सम्मिलित थींl विशिष्ट अतिथि में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संज्ञा उपस्थित थीं। सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या तथा शिक्षकों द्वारा अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया। उसके बाद अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया। साथ ही केक काटकर एकदुसरे को बधाई दिए। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत सुनकर अतिथिगण मंत्रमुग्ध हो गए। छात्रों को संबोधित करते हुए एसबीआई की शाखा प्रबंधक श्रीमती शिल्पी शालिनी ने कहा कि आज महिलाओं को समाज में स्वयं को स्थापित करने की आवश्कता है। आज हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं। ग्रामीण परिवेश में रहकर भी देशहित में आप बेहतर कर सकते हैं।बैंक ऑफ इंडिया की शाखा प्रबंधक सुश्री मिलाती ने कहा कि आज महिलाएँ किसी भी क्षेत्र में कमज़ोर नहीं है बस आवश्कता है की वो खुदके भीतर की दबी हुई शक्ति को पहचाने। छात्र जीवन में कई चुनौतियां तो आती हैl पर उससे आपको पार पाना होगा।
अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या डा संज्ञा ने कहा कि महिला वर्ग हमारे समाज की रीढ़ की हड्डी होती हैlजिसके बिना समाज का सर्वांगीण विकास असंभव है। स्वागत भाषण NSS के कार्यक्रम पधाधिकारी प्रो. उत्तम कुमार ने दिया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की छात्रा नीलम कुमारी, जानवी दुबे और कुमकुम कुमारी ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन सांस्कृतिक विभाग की समन्यवक प्रो. जूही उपाध्याय ने दिया और राष्टगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई। कार्यक्रम में प्रो. निरंजन महतो, प्रो. मनोज झा, प्रो. निकहत परवीन, प्रो. अंजनी करमाली, अंजू कुमारी, प्रो. रेवालाल पटेल, प्रो. ताराशंकर अग्रवाल, डॉ हीना कौसर, प्रो. मीना मुंडा, प्रो. दीपक कुमार, जफीरुल हसन खान, रवि कुमार, सोनू कुमार, कुसुम कुमारी, आसिया आफरीन, राजेश तिवारी, प्रकाश, पूनम, करमी तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थें।