मेदनीनगरl भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी, वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूर्यपत सिंह, नगर सचिव सुरेश ठाकुर ,कृष्ण मुरारी दुबे, आलोक तिवारी,अभय कुमार भूइंया ने खास महल जमीन के लीज के दर में बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के रघुवर सरकार के कार्यकाल में ही खास महल जमीन को फ्री होल्ड करने की बात भाजपा के नेता लोग कहते आ रहे थे भाजपा की सरकार बनी मेयर भी रहे विधायक भी रहे सांसद भी रहे लेकिन खास महल जमीन को फ्री होल्ड नहीं किया गया बल्कि शहर के पूर्व मेयर ने निगम में शामिल नए क्षेत्रों को होल्डिंग टैक्स लेने के लिए नया टैक्स लगाना शुरू कर दिया और आज टैक्स बढ़ाने पर भाजपा के सभी नेता घड़ियालों आंसू रो रहे हैं शहर में खास महल का मामला बहुत पहले से लटका चल रहा है और खास महल जमीन को फ्री होल्ड करने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी ने आंदोलन भी किया परंतु पूर्व की सरकार और वर्तमान की सरकार दोनों ने खास महल जमीन को फ्री होल्ड करने की बात नहीं करते हैं और न ही उनको उसका मालिकाना हक दे रहे हैं खास महल वासियों को सरकारें दुधारू गाय समझ रही है जिन्हें मुंह मांगा रेट बढ़ाकर टैक्स वसुलने का काम शुरू कर रहा है भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी खास महल जमीन के बढ़ाए गए रेट का विरोध करती है साथ ही निगम में शामिल नए क्षेत्र के होल्डिंग टैक्स एक अंचल पदाधिकारी के द्वारा और एक निगम प्रशासन के लेने का भी विरोध करती है क्योंकि एक ही जमीन का दो प्रकार के टैक्स लेना आम जनता के साथ शोषण है एवं काला कानून के समान है। साथ ही साथ खास महल एवं निगम में शामिल नए क्षेत्रों के लोगों से मैं आह्वान करता हूं कि वह निगम को जमीन का टैक्स देना बंद करें और उसका विरोध करें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आम जनता के साथ है जरूरत पड़ी तो निगम कार्यालय में तालाबंदी भी करेगी।