हजारीबाग,बड़कागांव और रांची स्थित आवास पर चल रहा है छापेमारी
रांचीl हजारीबाग जिला के बड़कागांव क्षेत्र की विधायक अंबा प्रसाद के कई स्थानों पर मंगलवार की सुबह 8:00 बजे के लगभग परिवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापामारी आरंभ किया हैl परिवर्तन निदेशालय की टीम प्रातः 7:30 बजे से ही अंबा प्रसाद के विभिन्न ठिकानों पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दीl हजारीबाग बड़कागांव और रांची स्थित अंबा प्रसाद के आवास में सुबह-सुबह सीआरपीएफ के जवानों की सुरक्षा में परिवर्तन निदेशालय की टीम छापामारी करने पहुंच गई
जानकारी के अनुसार परिवर्तन निदेशालय की टीम सीआरपीएफ के पुरुष और महिला जवानों के साथ छापामारी करने पहुंच गईl विधायक अंबा प्रसाद के हजारीबाग के आवास में परिवर्तन निदेशालय के आठ सदस्य टीम छापामारी कर रही हैl वहीं जानकारों की माने तो अंबा प्रसाद के कई संबंधियों के घर में भी परिवर्तन निदेशालय की छापामारी चल रही हैl विधायक अंबा प्रसाद के लगभग आधा दर्जन स्थानों पर परिवर्तन निदेशालय का छापामारी चल रहा हैl हजारीबाग में अंबा प्रसाद के आवास के अलावा एक अन्य स्थान पर भी छापामारी की जाने की बात कही जा रही हैl यहां सीआरपीएफ की महिला जवान भी मौजूद हैl परिवर्तन निदेशालय की छापामारी अभी आरंभ हुई हैl छापामारी में क्या मिल रहा है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई हैl