Breaking News

पीवीयूएनएल की और से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

पतरातू(रामगढ़)l अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पीवीयूएनएल लिमिटेड की और से एस एस प्लस टू हाई स्कूल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जो जीवंत उत्सवों के रूप और लैंडमार्क नारी समानता के रूप में था। इस अवसर पर पीवीयूएन लिमिटेड की और से विद्यालय परिसर के भवन में पीवीयूएनएल के सीईओ आर के सिंह ने एक नए कंप्यूटर लैब का भी उद्घाटन किया। मौके पर सीईओ ने कहा कि आज तेजी से बदलते दुनिया में युवा छात्रों के लिए डिजिटल साक्षरता बहुत ही महत्वपूर्ण है। वही स्वर्णरेखा महिला समिति और पीवीयूएन स्वास्थ्य केंद्र ने माहवारी स्वास्थ्य पर महत्वपूर्ण सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सेनेटरी नैपकिन का वितरण शामिल था। इसके अलावा, एक व्यापक आँख की जाँच की गईlजिसके बाद श्रीमती रीता सिंह, स्वर्णरेखा महिला समिति की अध्यक्षा और अन्य समिति सदस्यों ने मुफ्त चश्मे वितरित किए गये। और 2036 छात्रों को स्कूल बैग और वॉटर बॉटल वितरित किए गए।इस पहल पर स्कूल प्रबंधन ने पीवीयूएनएल को बधाई दी।