रास्ते को लेकर ग्रामीण अड़े रहे
भदानीनगर(रामगढ़)l जिला के लपंगा पंचायत में रास्ता को लेकर ग्रामीणों द्वारा वोट बहिष्कार का निर्णय के बाद दूसरे दिन गुरुवार को वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पतरातू बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता और सीओ अमित भगत ग्रामीणों से मिलने लपंगा बस्ती पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से वोट बहिष्कार करने वाली बैनर,पोस्टर को हटाने की बात कही। लेकिन ग्रामीणों ने कहा जबतक रास्ता नहीं मिलेगा तबतक बैनर-पोस्टर नहीं हटेगा। इस बात पर अड़े रहे। ग्रामीणों ने बीडीओ और सीओ को रेलवे क्रासिंग वाले रास्ते को बंद होने से क्या-क्या समस्या हो रही है उन बातों को उनके समक्ष रखा।
वैकल्पिक रास्ता और अंडर रेलवे पास बनवाने की मांग की। समस्याओं को सुनने के बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों से वोट बहिष्कार का निर्णय को वापस लेने की बात कही। साथ ही आवेदन देने को कहा। उन्होंने कहा कि सारी बात-समस्या की रिपोर्ट बनाकर डीसी को दिया जायेगा। उन्हीं की पहल से समस्या का समाधान किया जायेगा। मौके पर संजय साहू, पंसस प्रतिनिधि विपिन कुमार, इमरान अंसारी, नितेश ओझा, डिस्को, विजय यादव, बारीक अंसारी, जावेद, जियाउल, कलीम, नसीम, बंटी, मतीन, मिन्हाज, नसीम, जमाल, रिजवान, पिंटू, गुड्डू, रत्नेश गिरी, गोलू सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।