जय हनुमान जय राम जय श्री राम की जय जयकारों से गूंज उठा पूरा क्षेत्र
भुरकुंडा(रामगढ़)। भुरकुंडा बाजार स्थित संकट मोचन मंदिर का 25वीं स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पुरहित राजेश गोसाई,यजमान रामा राणा, द्वारा भगवान हनुमान जी की पुरे विधि विधान भौतिक मंत्रोउच्चारण के बीच पूजा अर्चना की गई। साथी हवन अखंड कीर्तन किया गया। जय हनुमान जय श्री राम से पूरा क्षेत्र गूंजमय होता रहा। पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया। वही संध्या के समय महा भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो महिला पुरुष में प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा का उद्घाटन समाजसेवी निशी पांडेय,और रौशन लाल चौधरी ने किया।
साथ ही पुर्व मुखिया प्रदीप मांझी, मनोज राम, विनोद दुबे, वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्मण राणा, विनोद शर्मा, रॉबिन मुखर्जी, नरेश वर्णवाल, कृष्ण यादव, नंदलाल रजक, अशोक साव,सुबीर घोष, अभिषेक गुप्ता, विजय राम, दिनेश कुमार, बजरंगी, प्रमोद गोस्वामी, विराट, विक्की गुप्ता, निमित्त अग्रवाल, बिल्लू वर्णमाला सहित कई लोग का योगदान रहा।