Breaking News

लोकसभा चुनाव को लेकर रामगढ़ विधानसभा कोर कमेटी की बैठक हुई संपन्न

हजारीबाग लोकसभा सीट 5 लाख से अधिक वोटो से जीतेंगे: रंजीत पांडे

रामगढ़lलोकसभा चुनाव 2024 के निमित रामगढ़ विधान सभा कोर कमिटी की बैठक होटल ट्रीट में संपन्न हुआ। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भाजपा प्रवीण मेहता ने कीl इस अवसर पर हजारीबाग लोकसभा के प्रभारी शशि भूषण भगत,हजारीबाग लोकसभा के संयोजक टुनु गोप का मार्गदर्शन उपस्थित कार्यकर्ताओं का हुआ। रामगढ़ विधानसभा के निमित्त संयोजक के रूप में चंद्रशेखर चौधरी एवं सह संयोजक रंजीत पांडे एवं कोर कमेटी के सदस्यों ने इस बैठक में भाग लिया। चुनाव प्रबंधन समिति को लेकर विस्तार से चर्चा हुईl सभी प्रमुख साथियों का समायोजन हो सके, इसका मार्गदर्शन उक्त नेताओं द्वारा दिया गया।
भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल जी को भारी मतों से जीतने हेतु संकल्प कार्यकर्ताओं द्वारा लिया गयाl इस बार हजारीबाग लोकसभा से 5 लाख से अधिक बातों से हम चुनाव जीतेंl इसकी कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा हुई।
चुनाव प्रबंधन समिति मे सभी विभाग सह जिम्मेवारी, सभी कार्यकर्ताओं को लगने हेतू चर्चा किया गया। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 10 वर्षों के अंदर आम जनता के लिए जिस प्रकार के काम हुए हैlवह अपने आप में ऐतिहासिक है। अबकी बार 400 पार, के संकल्प को पूरा करना है।
इस अवसर पर उमेश प्रसाद,विजय जायसवाल ,आनंद बेदिया , दिनदयाल कुमार,विजय ओझा, दीनबंधु पोद्दार, इंद्रदेव शाहू, दीपक सोनकर ,मनोज महतो, त्रिलोचन प्रजापति, आदि लोग उपस्थित रहे।