गिददी(हजारीबाग)lगिद्दी में संयुक्त मोर्चा की एक आवश्यक बैठक गुड्डू यादव के आवास पर डीएवी के मुद्दे पर की गई। जिसकी अध्यक्षता बैजनाथ मिस्त्री एवं संचालन अरुण कुमार सिंह ने किया । बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जो डीएवी प्रबंधन द्वारा मनमाने ढंग से फीस में वृद्धि की जा रही है वह बिल्कुल असामाजिक और अनैतिक है। विद्यालय के नाम पर डीएवी प्रबंधन जो रकम वसूलने की तैयारी अभिभावकों से कर रहा है उसके बदले ना वह बच्चों को पढ़ने के लिए सक्षम शिक्षक की व्यवस्था कर पा रहा है और ना ही उपयुक्त संसाधन दे पा रहा है। संयुक्त मोर्चा निर्णय लिया कि इस संबंध में हर गद्दा क्षेत्र के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध दर्ज कराया जाएगा एवं उनसे आग्रह किया जाएगा की क्षेत्रीय सलाहकार समिति में दव के मुद्दे पर चर्चा पर चर्चा की जाए और उसमें डीएवी के प्रधानाध्यापक को भी बुलाया जाए और वहीं पर निर्णायक फैसला लिया जाए अन्यथा संयुक्त मोर्चा बाद देवकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी। इस मौके पर पुरुषोत्तम पांडे, प्रशांत बेल्थरिया, रामजी सिंह, गौतम बैनर्जी ,मदन कुमार ,कमरुद्दीन खान ,मुस्तफा खान ,सुशील कुमार सिन्हा , निकेश प्रताप सिंह,जगदीश बेदिया, गुड्डू यादव ,कुंजीलाल प्रजापति, वीणा सिन्हा, बलविंदर कौर बिरजू साह ,पवन कुमार, रविंद्र कुमार मौजूद थे।