नगर परिषद एवं छावनी परिषद के अधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने की बैठक
रामगढ़l आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष आयोजन तथा निर्वाचन के दौरान शत प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करने को लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में नगर परिषद रामगढ़ एवं छावनी परिषद रामगढ़ के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन हेतु यह बहुत जरूरी है कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक हो। रामगढ़ जिला अंतर्गत नगर परिषद एवं छावनी परिषद क्षेत्र में बड़ी संख्या में औद्योगिक प्रतिष्ठान, मॉल, दुकानों आदि के साथ-साथ घरों में भी बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। शहरी क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन रचनात्मक तरीके से करना बहुत जरूरी है। इस दौरान उपायुक्त ने उप निर्वाचन पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने नगर परिषद एवं छावनी परिषद क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक कर सफाई वाहनों तथा सफाई मित्रों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स आदि का अधिष्ठापन, मतदान केंद्रों पर स्वच्छता से संबंधित श्रमदान, मतदान केंद्रों के समीप निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था, स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसेडर्स के माध्यम से मतदाता जागरूकता, मतदान हेतु इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न पहचान पत्रों के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने, कोचिंग सेंटर, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर आदि में युवा मतदाताओं का पंजीकरण, सरकारी सेवाओं से संबंधित विभिन्न प्रकार की पंजीयों पर मतदाता जागरूकता संदेशों का प्रदर्शन, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स का इस्तेमाल मतदाता जागरूकता में करने, मतदाताओं को निर्वाचन संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए वोटर हेल्पलाइन एप डाऊनलोड करने के प्रति जागरूक करने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने नगर परिषद, छावनी परिषद, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सहित अन्य अधिकारियों को चैंबर ऑफ़ कॉमर्स सहित विभिन्न कारखानो में संचालकों सहित अन्य प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने एवं योजनाबद्ध तरीके से मतदाता जागरूकता को लेकर प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया।