मेदनीनगरlभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी ने नगर निगम क्षेत्र के भ्रमण के दौरान देखा कि नगर निगम के क्षेत्र के गाड़ी के पार्किंग इलाका सरकारी बस डिपो के बगल में गरीबों के खाने वाला राशन सैकड़ो बोड़ा जमीन पर बीगा हुआ हैlउन्होंने इस संदर्भ में वहां के कर्मियों से पूछताछ भी किया तो उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में मुझे कोई जानकारी नहीं हैl जिला सचिव श्री तिवारी ने सवालिया लफ्जों में कहा कि गरीबों के खाने वाला निवाला यह कहां से आया यह अनाज कब का है और कैसे खराब हो गया यह बहुत बड़ा प्रश्न है जिसका जवाब खाद आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किसको ही दे सकती है मौके पर जिला सचिव श्री तिवारी ने सदर मो एवं खाद आपूर्ति विभाग के पदाधिकारी के पास भी टेलिफोनिक फोन करके जानकारी प्राप्त किया परंतु किसी भी पदाधिकारी को यह मालूम नहीं है कि वह अनाज किसका है और कहां से आया है ऐसी स्थिति में कैसे होगा आम आदमी का विकास कैसे मिटेगी लोगों की भूख लोगों को खाने वाला अनाज कूड़ा करकट में फेंका गया है और इसकी जानकारी किसी भी पदाधिकारी को नहीं है यह दुर्भाग्य की बात है अगर यह अनाज खराब हो गया था तो यह अनाज कहां का था इसको जमीन के अंदर क्यों नहीं गड़ा गया यह अभी जांच का विषय है पलामू उपायुक्त अभिलंब इसकी जांच करें ताकि पता चले कि आम जनता के टैक्स के पैसा से मिलने वाला गरीबों का मुफ्त राशन आखिर कूड़ा करकट में क्यों फेंका गया और यह राशन किसका है जांच टीम में जिला सचिव श्री तिवारी के अलावा नसीम राइन,अभय कुमार भूइंया, सरवन चौधरी आदि मौजूद थे।