पतरातू(रामगढ़)l जिला के पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत के पालू मुख्य सड़क के पास डिवाइडर से टकराने से वैगन आर में सवार सभी व्यक्ति घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। वही एक व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू लाया गयाlगंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने रिम्स रेफर कर दिया गया। तीन लोगों को मैक्स अस्पताल लाया गया डॉक्टर द्वारा इलाज की जा रही हैl बताया जाता है कि घायल व्यक्तियों में अजय प्रजापति उम्र 40 , विनीत प्रजापति उम्र 17, पायल कुमारी उम्र 18 जग्गू प्रजापति जग्गू प्रजापति उम्र 58 अकाल प्रजापति उम्र 56 शामिल है । वहीं मृतक के रूप में लखन प्रजापति उम्र 45 हैं।
सभी लोग भुरकुंडा के पास कौवा बेड़ा के टोल से छेका कार्यक्रम कर अपने घर अपने घर पिपरवार बेती अपने पंचायत लौट रहे थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता सहित सशस्त्र बल पहुंचकर घायल व्यक्तियों की जानकारी लीl