9 से 15 अप्रैल तक होगा महायज्ञ का आयोजन
भुरकुंडा(रामगढ़)। भुरकुंडा छठ मंदिर के प्रांगण मे सात दिवसीय श्री श्री सूर्य षष्ठी महायज्ञ को लेकर को ध्वजारोहण सह भूमि पूजन की गया। अयोध्या से आये आचार्य पद्मनाभ दास और विपिन कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में अनुष्ठान संपन्न हुआ। यजमान के रूप में गोपाल करमाली पूजा पर बैठे। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार से आसपास के गूंजायमान रहा।
सीसीएल बरकासयाल महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह सहित कई श्रद्धालुओं ने अनुष्ठान में भागीदारी निभाते हुए विधिपूर्वक ध्वज स्थापना किया। हर-हर महादेव के जयकारों के बीच ध्वज स्थापित किया गया। अनुष्ठान के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। बताते चले कि सात दिवसीय श्री श्री सूर्य षष्ठी महायज्ञ आगामी 9 अप्रैल को भव्य कलशयात्रा के साथ आरंभ होगा और 15 को पूर्णाहुति के संपन्न होगा।