चरित्र का गिरना मौत को दावत देने की तरह:जीतलाल टुड्डू
भुरकुंडा(रामगढ़)।जय गुरु देव के तत्वधान में रविवार को जीव जागरण यात्रा रामगढ़ से भुरकुंडा पहुंची ।यात्रा में लग भग 200महिला पुरुष सम्मलित थे।यात्रा रामगढ़ एम एमटी ग्राउंड से चलकर थाना चौक ,अरगड्डा,गिद्दी ए,रिवर साइड,भुरकुंडा बाजार,मतकाम चौक,चैंगड़ाऔर बरकाकाना होते हुए एमएमटी ग्राउंड में संपन्न हुआ। यात्रा का नेतृत्व प्रांतीय जिम्मेवार जीत लाल टुड्डू,जिला जिम्मेवार गणेश कुमार,योगेंद्र बेदिया,महेंद्र बेदियाऔर कृष्ण उराव कर रहे थे। मौके पर मुख्य वक्ता गणेश कुमार ने बताया की परम संत बाबा उमाकांत जी महाराज के सानिध्य में यात्रा के माध्यम से लोगों में नशा मुक्त और शाकाहारी बनाने की प्रेरणा दिया जा रहा है।मानव धर्म का पालन करना और बुरे कामों से दूर रहने की अपील की जा रही है।उन्होंने कहा की बाबा ने मानव धर्म को बचाने और सत्कर्म करने की बात कही है।चरित्र का गिरना मौत को दावत देने की तरह होता है। साथ ही कहा गया की परमात्मा से मिलने का सीधा सरल रास्ता गुरु के पास होता है जब तक समर्थ गुरु नहीं मिलते तब तक जीवात्मा जन्म मरण की पीड़ा भोगती रहती है।
धर्म यात्रा में वक्ता जगरनाथ बेदिया, महेंद्र बेदिया,बरतू राम बेदिया,नाथूराम बेदिया,कैलाश पति राम,बुधुदेव राम सहित दर्जनों अनुयाई बाइक और कार में शामिल थे।