रामगढ़l जिले के बरका सयाल क्षेत्र के उरीमारी महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। जिसमें डायरेक्टर आफ पर्सनल हर्षनाथ मिश्रा रांची। डायरेक्टर आफ फाइनेंस पवन कुमार रांची शामिल हुएlजिनका स्वागत स्टेडियम में भारत भारतीय विद्यालय उरीमारी द्वारा सांस्कृतिक नृत्य के साथ की गई। वहीं सीसीएल बरका स्याल द्वारा भी अतिथियों का ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया। जिसके बाद महाप्रबंधक अजय सिंह द्वारा डायरेक्टर आफ पर्सनल हर्षनाथ मिश्रा रांची,डायरेक्टर आफ फाइनेंस पवन कुमार,एंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार को अंग वस्त्र बूके देकर किया गया।
इस प्रतियोगिता में कुल 14 कोलियरी से आएं टीमें ने भाग लिया । प्रतियोगिता में एथेलेटिक्स,औ साइकिल रेस, महिलाओं का घड़ा रेस इत्यादि खेल शामिल है।
आपको बता दें कि इस सीसीएल अन्तर क्षेत्रिय खेल कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बरका सयाल ने प्राप्त किया।वहीं दूसरी स्थान रांची हेडक्वार्टर के टीम ने किया है। तीसरा स्थान बोकारो बीएन के एरिया ने किया। सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेडल कप उपहार से सम्मानित किया गया।