रामगढ़lरविवार को श्री राम सेना के द्वारा भाजपा से लोकसभा के उम्मीदवार मनीष जायसवाल का स्वागत बंजारी मंदिर के समीप श्री राम सेना के अध्यक्ष विशाल जायसवाल के नेतृत्व में भव्य रूप से किया गयाlविशाल जायसवाल ने मनीष जायसवाल का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं माला पहनकर किया और जीत की अग्रिम बधाई देते हुए मिठाई खिलायाlविशाल ने कहा की मनीष जायसवाल को उम्मीदवार बनाए जाने पर पूरे लोकसभा में जश्न का माहोल है और सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ता ही नही बल्कि समाजसेवी और हिन्दू संगठन के लोग भी खुश है। नगर अध्यक्ष आनंद विश्वकर्मा ने कहा कि श्री राम सेना यह आशा करती है कि मनीष जायसवाल भारी मतों से जीतकर हजारीबाग लोकसभा के सांसद बने और गरीब कुचले एवं जरूरतमंद लोगों का सहारा बनेl विशाल ने कहा कि मनीष जायसवाल वही विधायक है जो हिंदू हित की लगातार लड़ाई लड़ते रहते हैंl इन्होंने ही रामनवमी जुलूस निकालने को लेकर विधानसभा में सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी थीlजब सरकार ने रामनवमी कि जुलूस ना निकालना का फरमान जारी किया थाl मनीष जायसवाल के स्वागत में सौरभ जायसवाल, मधु गुप्ता, आनंद विश्वकर्मा , अनमोल सिंह, बिनोद जयसवाल, भगवान प्रसाद, सुमित अग्रवाल, अंशु पाण्डेय, गौतम महतो, आंनद बरेलिया, प्रवीन दांगी, आदर्श गुप्ता, आदर्श यादव, विक्की जयसवाल, विशाल विश्वकर्मा, आनंद सिंह, शशि शर्मा, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थेl