Breaking News

चंद अमीरों ने भर दिया अबादगंज मिशन स्कूल के पास का तालाब

जनप्रतिनिधि, नगर आयुक्त मूकदर्शक: रूचिर तिवारी

मेदनीनगरl आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूर्यपत सिंह,अखिल भारतीय किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष रामराज तिवारी नौजवान संघ की उपाध्यक्ष आलोक कुमार तिवारी, ने नगर निगम के बारालोटा सूदना,अबादगंज क्षेत्र में लोगों की जन समस्याओं से अवगत होते हुए मुलाकात किया। जहां पर भ्रमण के क्षेत्र में ही अबादगंज तालाब अतिक्रमण का भी मामला लोगों ने जिला सचिव को बताया जिसका अवलोकन करने के बाद जिला सचिव ने देखा कि अबादगंज मिशन स्कूल के बगल में तालाब का अतिक्रमण लगभग कर दिया गया है उसमें ईठ पत्थर और टुकड़े से भरावट कर दिया गया है थोड़े दूर में तालाब नजर आ रहा है और यह अतिक्रमण के काम भाजपा के पूर्व मेयर के समय से ही चल रहा है वही तालाब अतिक्रमण पर भाजपा के विधायक और सांसद भी चुप है क्योंकि यह तालाब बड़े लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है और जब बड़े लोगों के द्वारा जल स्रोतों का अतिक्रमण किया जाता है

तो इस पर भाजपा के बड़े-बड़े नेता खामोश रहते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण यह अबादजगंज का भरा हुआ तालाब है माननीय हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा गया है कि किसी भी कीमत पर जल स्रोतों का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए लेकिन यहां खुलेआम तालाब को भरकर अतिक्रमण कर लिया गया और इस पर जनप्रतिनिधि एवं जिले के पदाधिकारी खामोश हैं। अबादगंज इलाका पहले से ही ड्राई जोन रहा है और इस प्रकार यह भी तालाब भर दिया गया तो निगम वासियों को पीने का पानी मिलना भी मुश्किल हो जाएगा टेंडर मैनेज और नक्शा बनाने के नाम पर अवैध वसूली का काम छोड़कर निगम के पदाधिकारी जल स्रोतों को बचाने पर भी ध्यान दें। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पलामू जिला परिषद नगर आयुक्त से मांग करती है कि अभिलंब अबादगंज मिशन स्कूल के बगल में स्थित तालाब का माफी कराकर अतिक्रमण मुक्त करें।