Breaking News

हजारीबाग लोकसभा सीट से विधायक मनीष जायसवाल को प्रत्याशी बनाए जाने का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया

राज्य एवं केंद्र के नेताओं को धन्यवाद दिया

जिला से लेकर बूथ स्तर तक मनीष जायसवाल की थी मांग

हजारीबागl लोकसभा से ओबीसी एवं स्थानीय प्रत्याशी देकर पार्टी ने उत्तम फैसला लिया ।यह मांग लोगों की भी थी । बूथ स्तर से जिला स्तर तक के कार्यकर्ताओं का भी यही मांग थी। हजारीबाग रामगढ़ के वोटरों की पहली पसंद मनीष जायसवाल ही रहे हैं ।श्री जायसवाल मृदु भाषी होने के साथ-साथ आम अवाम की सेवा में अनवरत लगे रहते हैं ।लोगों की छोटी बड़ी समस्या मेंभेद नहीं करते।
पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था,कि मनीष जायसवाल हजारीबाग लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी होंगेl सदर विधायक मनीष जायसवाल पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में लगातार सामाजिक सेवा और लोगों के लिए कार्य कर रहे थेl हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र में विधायक मनीष जायसवाल के कार्य पूरे राज्य में चर्चित रहे हैंl ऐसे में भाजपा ने जयंत सिंहा के खिलाफ एंटी कैंबेंसी को देखते हुए सदर विधायक मनीष जायसवाल को प्रत्याशी बनाया हैl हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र से विधायक मनीष जायसवाल को प्रत्याशी बनाए जाने की बात पहुंचीl भाजपा कार्यकर्ता खुशी से उछल पड़े l कई स्थानों में कार्यकर्ताओं ने मिठाई भी बांटाl
वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश कार्य करनी समिति के सदस्य अनिल मिश्रा ने हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल को प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद दिया हैl मीडिया प्रभारी जयनारायण प्रसाद ने कहा कि विधायक मनीष जायसवाल के कार्य पद्धति से पूरे लोकसभा क्षेत्र की जनता खुश रहती हैl पार्टी ने कैसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है जो हमेशा आम लोगों की सेवा करने के लिए खड़ा रहता हैl इसके लिए हजारीबाग जिला पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नद्धा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी धन्यवाद के पात्र हैंl
केंद्र एवं राज्य स्तर के नेताओं को बधाई एवं धन्यवाद देने वालों में, विधायक जीपी पटेल ,पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ,पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल मिश्रा, सुदेश चंद्रवंशी, बटेश्वर मेहता,, चंद्रनाथ भाई पटेल, हरि श्रीवास्तव, गणेश यादव , केपी ओझा, सुनील मेहता, जय नारायण प्रसाद, महेंद्र बिहारी, के साथ-साथ जिला के सभी पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष सम्मिलित है।