Breaking News

सीआईएल इंटर कम्पनी चेस टूर्नामेंट 2023-24 संपन्न

रांची। सीएमपीडीआई के ‘‘रबीन्द्र भवन’’ में आज तीन-दिवसीय कोल इंडिया अंतर कम्पनी चेस टूर्नामेंट 2023-24 का समापन-सह-पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, निदेशक (तकनीकी/ईएस) सतीश झा, वरीय सलाहकार (माइनिंग) ए के राणा एवं क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची के क्षेत्रीय निदेशक श्री जयंत चक्रवर्ती ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
आज खेले गए मैच में शीर्ष वरीयता डब्ल्यूसीएल के एन स्वामीनाथन ने सीआईएल इंटर कम्पनी चेस टूर्नामेंट 2023-24 का खिताब अपने नाम किया। श्री स्वामीनाथन ने कुल 7 अंकों में 6.5 अंक प्राप्त किया। अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त एसईसीएल के प्रमोद बेहरा ने 6 अंक प्राप्त कर उप-विजेता रहे। प्रमोद बेहरा ने विजेता के विस्द्ध सिर्फ एक अंक गंवाया। तृतीय स्थान एसईसीएल के बी शंकर ने टाइब्रेक पर सीएमपीडीआई के चंद्रशेखर सबले को चौथे स्थान पर छोड़ा। कुल 10 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। 5वें से 8 वें स्थान पर एससीसीएल के श्री देव कुमार, एसईसीएल के महेन्द्र मारी, सीएमपीडीआई के संतोष कुमार चौधरी एवं डब्ल्यूसीएल के रजा मोहम्मद क्रमशः रहे। इन सभी ने कुल 5 अंक प्राप्त किए। 9वें स्थान पर सीसीएल के श्री विष्णु कुमार महतो तथा आखिरी पुरस्कृत स्थान दसवां श्री अशोक कुमार को प्राप्त हुआ।
टीम स्पद्र्धा में डब्ल्यूसीएल की टीम 20 अंकों के साथ टीम चैम्पियनशिप हुई तथा प्रथम उप-विजेता एससीसीएल एवं द्वितीय उप-विजेता एसईसीएल 19 अंकों के साथ रहे।
इस टूर्नामेंट का संचालन अंतर्राष्ट्रीय मास्टर एवं इंडियन चेस टीम कोच नीरज कुमार मिश्र, अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर असित वरण चौधुरी, हिमांशु विकास चक्रवर्ती-फिडे आर्बिटर एवं सुश्री सुचेता चक्रवर्ती-सीनियर नेशनल आर्बिटर की देखरेख एवं मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।