रांचीl पिछड़ा वर्ग ( OBC) एकता अधिकार मंच झारखंड प्रदेश ने रांची में 10 मार्च को होने वाले छोटा नागपुर प्रमंडलीय महासम्मेलन को लेकर हुंकार भर दी है। इसको लेकर शनिवार को मोराबादी मैदान के बापू वाटिका से पिछड़ा वर्ग (OBC) एकता अधिकार मंच का जागरूकता अभियान रथ केंद्रीय अध्यक्ष, ब्रह्मदेव प्रसाद ने रवाना किया। कार्यक्रम कि शुरुआत केंद्रीय अध्यक्ष, ब्रह्मदेव प्रसाद एवं उपस्थित सभी गन्यमान लोगो ने बापू वाटिका मे मौजूद महात्मा गाँधी जी कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। वही इस मौके पर कार्यक्रम में आए हुए सभी सजनों को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद ने कहा की जागरूकता रथ के माध्यम से गांव स्तर मे जाकर पिछड़ा वर्ग के वंचित, शोषित, पीड़ित भाईयो को राजनैतिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक रूप से जगाया जाएगा एवं सभी शिक्षा संस्थानो में जनसंख्या के आधार पर भागीदारी होनी चाहिए यह लड़ाई तब तक लड़ी जाएगी जब तक हमारी मांग को सरकार मान न लेती है तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। कहा कि आज हम सभी पिछड़ा समाज को राजनैतिक रूप से जागने की आवश्यकता है सभी सरकारों ने ओबीसी समाज को ठगने का कार्य किया है मैं सरकार से यह मांग करता हूं कि राज्य के अंदर जो नगर निकाय चुनाव होना है उसमें पिछड़ा समाज का आरक्षण निर्धारित करते हुए चुनाव करें ताकि पिछड़ा समाज के महिलाए युवाओं चुनाव में भाग्य ले सके।
ज्ञात हो की पिछले 11 फरवरी को पलामू में प्रमंडलीय महासम्मेलन का आयोजन कर मंच ने अपनी ताकत दिखाई थी। जिसमे 30 हजार से अधिक लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई थी।
इस मौके पर सकुंतला जायसवाल, छोटेलाल साहू, विजय साहू, वरुण विहारी यादव, गोरखनाथ यादव, राजीव जायसवाल, राकेश गुप्ता, कपिल देव रावत, विमलेश कुमार, नवजीवन यादव, पिंटू यादव, विनोद कुमार सहित सैकड़ो ओबीसी के सदस्य मौजूद थे।