आदिवासी समाज के विकास में समकालीन अनुसंधान पद्धति का प्रभाव पर हुआ सेमिनार
भुरकुंडा(रामगढ़)l जेएम कॉलेज भुरकुंडा में झारखंड के आदिवासी समाज के विकास में समकालीन अनुसंधान पद्धति का प्रभाव विषय पर दो दिवसीय सेमिनार शनिवार को संपन्न हुआlसेमिनार के सत्र का उद्घाटन विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर सह डीन डॉ मिथिलेश कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर कियाlउनके साथ रामगढ़ कॉलेज की प्राचार्या डॉ रत्ना पांडेय, रामगढ़ कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉ रेखा प्रसाद, रामगढ़ कॉलेज के भौतिकी विभागाध्यक्ष सह जेएम कॉलेज के सचिव बक्शी ओमप्रकाश सिन्हा, जेएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीएन तिवार, झारखंड जनजातीय विकास परिषद के अध्यक्ष सह ओपेन यूनिवर्सिटी के नोडल पदाधिकारी डॉ मनोज अगरिया, डॉ अरविंद से मंचासीन थेl
सेमिनार के विषय पर बोलते हुए डॉ मिथिलेश कुमार ने कहा कि भारतीय समाज जनजातीय समुदाय से आज भी बहुत कुछ ले रहा हैlकहने को तो हम स्वयं को प्रगतिशील व आधुनिक कहते हैंlलेकिन असल मायने में हमने जनजातीय समुदाय को कुछ दिया नहीं हैlउनकी अपनी एक विशेष जीवनशैली रही है, जो प्रकृति के बेहद करीब हैl आज भी जनजातीय समाज पर्यावरण व प्रकृति के लिए स्वयं को उसका संरक्षक मानता हैl मूलत: आज के भौतिकवादी व उपभोक्तावादी समाज से उसने स्वयं को दूर रखा हैl हालांकि इस समुदाय में भी एक मध्यवर्गीय वर्ग विकसित हो रहा हैl लेकिन मूलरूप से आज भी जनजातीय समाज कई त्रुटियों से दूर हैl
सेमिनार के प्रारंभ में एक टेक्निकल सत्र का आयोजन किया गयाlजिसकी अध्यक्षता डॉ मनोज कुमार अगरिया ने कीlडॉ अगरिया ने कहा कि जनजातीय समाज के लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार को झारखंड में एसटी कमीशन व आदिम जनजाति आयोग का गठन करने, झारखंड जनजातीय विश्वविद्यालय शुरु करने, झारखंड में बिरहोर, असुर, गौडी भाषा का संरक्षण करने, आदिम जनजातीय समुदाय को लोकसभा व राज्यसभा में आरक्षण देने, झारखंड के सभी विश्वविद्यालय में आरक्षण रोस्टर का पालन करने की आवश्यकता हैl
सेमिनार के अंतिम चरण में टूकैन रिसर्च एंड डेवलपमेंट बेंगलुरू के निदेशक केतन मिश्रा के द्वारा सभी लोगों को प्रमाण पत्र दिया गयाl सेमिनार में कॉलेज की ओर से डॉ एनके सिंह, डॉ लीला सिंह, डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ शीला सिंह, प्रो सावित्री विश्वकर्मा, डॉ शमा बेगम, डॉ जयदेव सिंह, डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह, डॉ नरेंद्र कुमार पाठक, डॉ शिवशंकर सिंह, डॉ रामप्रमोद सिंह, प्रो मनोज कुमार सिंह, प्रो महावीर प्रसाद कुशवाहा, प्रो विपुल कुमार सिंह, प्रो ज्ञानेंद्र दुबे, डॉ नरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रो विजय मिश्रा, प्रो अनुज कुमार, डॉ अरुणजय सिंह, डॉ संतोष दांगी, प्रो सुब्रतो घोष, प्रो अवधेश कुमार सिंह, जुबिली कॉलेज भुरकुंडा के प्राचार्य प्रो एनके तिवारी, डॉ विभा राय, डॉ एसएस पांडेय, प्रो सुरेश सिंह, सम्मानित अतिथियों में रामगोपाल अग्रवाल सिहत शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थेl