कई वाहनों को किया आग के हवाले, वारिश अंसारी के प्लांट पर हमला
रांचीl जिला के पिठोरिया थाना क्षेत्र स्थित एक पत्थर खदान प्लांट पर उग्रवादियों ने हमला किया. शुक्रवार देर रात हुए इस हमले में उग्रवादियों ने दो गाड़ियों में आग लगा दी और कई मजदूरों के साथ मारपीट भी की.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब एक बजे पिठोरिया थाना क्षेत्र के सांगा स्थित वारिश अंसारी के पत्थर खदान पर एक दर्जन की संख्या में उग्रवादी पहुंचे. उग्रवादियों ने आते ही सभी मजदूरों और कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए और फिर गाड़ियों में आग लगाना शुरू कर दिया. प्लांट में मौजूद डीजी, कांटाघर, लोडर और हाइवा को उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया.
उग्रवादी करीब आधे घंटे तक क्रशर प्लांट में उत्पात मचाते रहे. इस दौरान उग्रवादियों द्वारा मजदूरों की पिटाई भी की गयी. उग्रवादियों ने मजदूरों को धमकी देते हुए यह भी कहा है कि जब तक संगठन से बातचीत नहीं होगी, तब तक इस इलाके में कोई काम नहीं कर पायेगा.
टीपीसी और पीएलएफआई दोनों संगठन सक्रिय
जिस इलाके में उग्रवादियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया, वहां टीपीसी और पीएलएफआई दोनों उग्रवादी संगठन सक्रिय हैं. बताया जा रहा है कि आगजनी को टीपीसी ने अंजाम दिया है. पूरा मामला लेवी से जुड़ा बताया जा रहा है.
वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पिठोरिया पुलिस ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर रांची के ग्रामीण इलाकों में उग्रवादी संगठनों के खिलाफ रातभर अभियान चलाया. इस हमले में क्रशर प्लांट मालिक वारिस अंसारी को करोड़ों का नुकसान हुआ है.