जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया रामगढ़ महाविद्यालय का निरीक्षण
रामगढ़l आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान पीठासीन, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों के डिस्पैच के मद्देनजर रामगढ़ महाविद्यालय, रामगढ़ में डिस्पैच सेंटर स्थापित करने को लेकर शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार ने रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में डिस्पैच के मद्देनजर उपलब्ध सुविधाओं आदि का जायजा लेने के क्रम में सफलतापूर्वक डिस्पैच कार्य संपन्न करने को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों एवं की जाने वाली विभिन्न तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी रामगढ़ सह अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल सहित अन्य उपस्थित थे।