Breaking News

माया टुंगरी मंदिर परिसर में भगवान शिव परिवार का किया गया प्राण प्रतिष्ठा

मंदिर में आयोजित भंडारा में उमड़े सैकड़ो लोग

रामगढ़l फाल्गुन कृष्ण षष्ठी तिथि को माँ महामाया माया टुंगरी के प्रांगण में स्व. बाबू गौरीनाथ सिंह एवं स्व. संतोष बाला देवी की स्मृति में नवनिर्मित शिव मंंदिर में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महामाया टुंगरी मंंदिर के प्रधान पुजारी पंडित दिनेश पाठक बाबा की देख रेख में संपन्न हो गया हैl पंडित प्रमोद पाठक, पंडित अनिल मिश्रा एवं पंडित राहुल मिश्रा द्वारा मुहूर्त अनुसार विधि विधान के साथ शिव परिवार के सभी सदस्यों का स्नपन स्नान मुख्य यजमान आशुतोष कु.सिंह एवं पत्नी जयश्री सिंह तथा सोमनाथ सिंह चौहान , लिली सिंह द्वाराकरने के पश्चात 8.31 के पूर्व प्रतिष्ठा देवताओं का पूजन , हवन आदि के बाद वैदिक विधान से नवनिर्मित शिवमंदिर के गर्भ गृह में नर्मेदेश्वर् शिव लिङ्ग तथा परिवार को स्थापित किया गया।भंडारा का प्रारंभ दिन के 1 बजे भूतपूर्व सांसद श्री यदुनाथ पांडे, माया टुंगरी ट्रस्ट के अध्यक्ष दामोदर महतो तथा पूर्व प्राचार्य आशुतोष सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के आयोजन के प्रारंभ से लेकर समापन तक महामाया माया टुंगरी ट्रस्ट के अध्यक्ष दामोदर महतो ट्रस्टी अर्चना महतो का प्रसंसनीय योगदान रहा।

आज शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य रूप से अमरेश, गणक, गणेश पांडे रंजू सिंह, बबिता सिंह अल्पना सिंह,ब्रजेश पाठक, रोबिन गुप्ता, विजय जैसवाल, बसुध तिवारी, अनिल बाबू शालीमार स्वीट, सुमित सिंह संतोष सिंह,अर्पणा सिंह, मनोज सिंह, शिवांश सिंह ध्रुति सिंह,विश्वनाथ प्रताप सिंह, हनी सिंह,महितोष सिंह, सचिव झलक देव महतो बबलू सैनी, आराधना सिंह, सबिता, गीता, माधुरी आराधना सिंह, सुलोचना, लाजवंती महतो, सोनिका,वृंदावन सिंह, छोटू लाल मोदी, दिलीप साहा, तुला बाबू, चिंतामणि पटेल, सोमनाथ महतो, राजेंद्र महतो, मिथलेश, राजेंद्र महतो, आशा सिंह, प्रसेनजीत सिंह राजू, सिंह, विक्रम सिंह, कौशिक सिंह,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।