Breaking News

लोहरदगा की बेटी ने किया झारखंड का नाम रोशन

लोहरदगा।नगर भवन लोहरदगा की प्रभा कुमारी टोपो ने पी एच डी की डिग्री हासिल कर लोहरदगा के साथ साथ झारखंड का भी नाम रोशन किया है। बताते चले कि शैक्षिक प्रशिक्षण एवम अनुसंधान नॉलेज यूनिवर्सिटी,पटना ,से डॉक्टर की उपाधि हासिल की । तमाम समस्या और आर्थिक स्थिति से लड़ते हुए जब कोई महिला जीवन में सफल होती है तो समाज के साथ साथ पूरा प्रदेश गौरवान्वित महसूस करता है। इस गौरवशाली पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए यूनिवर्सिटी परिसर में प्रिंसिपल डॉक्टर इगना टियस टोपनो के अलावे कई प्रोफेसरों ने सम्मानित किया।