Breaking News

श्री संकट मोचन मंदिर का 52 वां वार्षिकोत्सव समारोह कल

रामगढ़l क्षेत्र का प्रसिद्ध श्री संकट मोचन मंदिर थाना चौक रामगढ़ का 52 वां वार्षिक उत्सव समारोह कल 1 मार्च को हैl कल से ही मंदिर में अखंड पाठ और कई धार्मिक अनुष्ठान आरंभ होंगे l इसको लेकर मंदिर को भव्य रूप से सजाया संवारा गया हैl
श्री संकट मोचन मंदिर के मुख्य पुजारी की तबीयत खराब होने के बाद से उनके पुत्र धीरज पाराशर मंदिर का देखभाल कर रहे हैंl धीरज पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य पुजारी कामदेव उपाध्याय ने हनुमान जी की प्रेरणा से उनके मन में यहां एक मंदिर का निर्माण करने की इच्छा जागृत हुईl लोगों के सहयोग से 1973 में मंदिर का निर्माण कार्य आरंभ हुआl

वर्ष 1973 में हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा कर 24 घंटे का अखंड अष्ट जाम से प्रारंभ किया गयाl कब से लेकर आज तक अनवरत नियमित रूप से सुबह शाम हनुमान जी की प्रतिदिन आरती होती हैl उन्होंने बताया कि जयपुर से हनुमान जी की मूर्ति लाकर यहां स्थापित की गई हैl आज के समय क्षेत्र के श्रद्धालुओं में श्री संकट मोचन को लेकर काफी श्रद्धा हैl प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती हैl लोगों में श्री संकट मोचन हनुमान के प्रति श्रद्धा और भाव देखने को मिलता हैl