वैश्य मोर्चा का विधानसभा के समक्ष चेतावनी महाधरना
सत्ताधारी नेता झूठे आश्वासन दे रहे हैं:महेश्वर साहु
रांचीlआज 29 फरवरी को झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा द्वारा ओबीसी को 27% आरक्षण देने, जाति आधारित जनगणना कराने, वैश्य आयोग का गठन, छोटे व्यवसायियों के 10 लाख रु. तक की ऋण माफी, वैश्यों लूटी गई जमीन वापस करने, हत्या, रंगदारी के खिलाफ विधानसभा भवन (कुट्टे ग्राम मैदान) के समक्ष ‘चेतावनी महाधरना’ का आयोजन किया गयाlइस महाधरना में विभिन्न जिलों से आये वैश्य मोर्चा के केंद्रीय पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष एवं प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए. अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु एवं संचालन उप प्रधान महासचिव उपेन्द्र प्रसाद ने किया.
इस महाधरना को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि झारखंड में पिछड़ों के साथ धोखा किया जा रहा है. सत्ताधारी नेता झूठे आश्वासन दे रहे हैं. हमारी नौकरियों को किसी और को दिया जा रहा है. ओबीसी के छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा में सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. सरकार को समझना चाहिए कि ओबीसी को 27% आरक्षण से वंचित करना डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान की अवहेलना है. जब तक ओबीसी को 27% आरक्षण नहीं मिल जाता है, वैश्य मोर्चा लड़ाई जारी रखेगी. अब गांव और प्रखंड स्तरीय अभियान चला कर सत्ताधारी नेताओं की पोल खोला जायेगा. लोकसभा चुनाव में सबक सिखाया जायेगा.
कार्यकारी अध्यक्ष सह झारखंड आंदोलनकारी रेखा मंडल ने कहा कि वैश्य मोर्चा झारखंड के वैश्य एवं पिछड़ों की लड़ाई लड़ रही है. हम लोग साथ खड़े हैं. जब तक हक नहीं मिलेगा, लड़ाई जारी रहेगी.
कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहु ने कहा कि हम लोग वैश्य एवं पिछड़ों को लाभ दिलाने के लिए अलग राज्य की लड़ाई लड़े थे, लेकिन हमारा ही हक अधिकार छीना जा रहा है. इसे कदापि बर्दास्त नहीं किया जायेगा.
हाइकोर्ट के अधिवक्ता योगेन्द्र प्रसाद ने कहा कि संविधान और कानून से ऊपर कोई नहीं है. अगर सरकार तत्काल निर्णय नहीं लेती है तो कानून का सहारा लिया जायेगा.
महाधरना के अंत में प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री से मांग की गई कि चालू विधानसभा के सत्र में ही ओबीसी को 27% आरक्षण, जाति आधारित जनगणना, वैश्य आयोग का गठन, छोटे दुकानदारों की 10 लाख रुपये तक की ऋण माफी, वैश्यों की लूटी गई जमीन वापस करने आदि मुद्दों पर सकारात्मक पहल की जाए.
इस कार्यक्रम में वरीय उपाध्यक्ष मोहन साव, अश्विनी साहु, संजीव चौधरी, केंद्रीय उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता सहदेव चौधरी, लक्ष्मण साहु, प्रधान महासचिव बीरेन्द्र कुमार, उप-प्रधान महासचिव इंदुभूषण गुप्ता, केंद्रीय महासचिव कपिल प्रसाद साहु, दिनेश्वर मंडल, संगठन महासचिव कृष्णा प्रसाद साहु, केंद्रीय सचिव रामाशंकर राजन, गुड्डू साहा, शिव नंदन प्रसाद, राजीव कुमार, संगठन सचिव अनिल वैश्य, केंद्रीय सदस्य नरेश साहु, भुनेश्वर साव,राजेश साव, जिलाध्यक्ष रोहित कुमार साहु, बसंत प्रसाद साहु, महिला मोर्चा की कार्यकारी अध्यक्ष नम्रता सोनी, महासचिव पूनम जायसवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष हलधर साहु, महासचिव दिवाकर साहु, पवन साहु, सुबोध कुमार, मुकेशलाल सिंदूरिया, उमेश ठाकुर, ओम प्रकाश साव आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.