भुरकुंडा(रामगढ़)lभारतीय जनता पार्टी भुरकुंडा मंडल के तत्वाधान में आज 29 फरवरी को भुरकुंडा पंचायत सचिवालय के सभागार पर लाभार्थियों के समृद्धि मोदी की गारंटी की बैठक की गईlबैठक की अध्यक्षता भुरकुंडा मंडल के अध्यक्ष सतीश मोहन मिश्रा व संचालन महामंत्री महेंद्र सिंह ने कियाl इस बैठक में मुख्य रूप से कार्यक्रम के बड़का गांव के संयोजक अखिलेश प्रसाद, योगेश दांगी भुरकुंडा मंडल के संयोजक अशोक सोनी व सहसंयोजक जगतार सिंह पालक सुखदेव प्रसाद युगल नायक संतोष शर्मा बड़कागांव के विस्तारक विपिन यादव उपस्थित हुएlबैठक में सर्वप्रथम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर मुख्य अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों के द्वारा पुष्प अर्पित करके की गईl कार्यक्रम में लाभार्थियों की समृद्धि मोदी की गारंटी और भुरकुंडा मंडल अध्यक्ष ने अपने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत रूप से चर्चा कीlकहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी जी के कार्यकाल की जो बेमिसाल योजनाएं धरातल पर उतरी हैl
जिन लाभार्थियों तक लाभ की गंगा पहुंची हैl उनके तक हम सभी कार्यकर्ताओं का परमदायित्व है कि जाएं और उन लाभार्थियों को मोदी जी के तरफ से उनका संदेश उनका प्रणाम उनका आभार उनका धन्यवाद उनके तक हम सभी कार्यकर्ताओं का पहुंचने का लक्ष्य है इस बैठक को सफल बनाने में मंडल की उपाध्यक्ष जगतार सिंह राजन पांडे शंकर प्रसाद ज्योति सिंह राजेश गुप्ता अजय पासवान सुभाष दास आकाश साहू जनार्दन सिंह अखिलेश टोप्पो कमलेश सिन्हा ललमनी ठाकुर विकास मोहन मिश्रा सुनील बैठा सुरेंद्र यादवबाबूलाल गोस्वामी गणेश मोहली दीनबंधु सिंह डॉक्टर आर्यन सरकार आनंद मंगल अभिषेक मिश्रा अशोक ठाकुर संतन सिंह आदर्श तिवारी विजय कुमार भोला कुमार बाबूलाल नायक आदि मौजूद थेl