Breaking News

सांकुल बरवाटोला के ग्रामीणों ने उपायुक्त रामगढ़ को दिया आवेदन पत्र

ग्रामीणों ने कहा सांकुल बरवा टोला गांव को उजड़ने से बचाया जाए

पतरातू(रामगढ़)। झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड द्वारा पतरातू ग्राम सांकुल के रैयती दखली भूमि के मध्य स्थल से 400 केवी डी/ सी 3 पीएच द्वारा पतरातू कोडरमा द्वारा ट्रांसमिशन लाइन से प्रभावित किसानों से बिना सहमति प्राप्त किये बिजली का ट्रांसमिशन लाइन संपर्क करने का विरोध सांकुल पंचायत के ग्रामीणों द्वारा की गई है। इस संबंध में ग्रामीणों ने कहा है कि झारखंड ऊर्जा संचार निगम लिमिटेड द्वारा उपयोगिता किस्म की भूमि जिसमें मकान चारदीवारी तथा किसानों द्वारा खेती-बाड़ी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं । वैसे भूमि का सर्वे कर जांच प्रतिवेदन झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड द्वारा की जा रही है। पूर्व में भी पीटीपीएस और रेलवे के विस्तार में सांकुल मौजा का उपजाऊ दखली भुमी को अधिग्रहण किया जा चुका है। जिससे रैयतों का जमीन का भूमि का क्षेत्रफल सीमा सुकडता जा रहा है। इसलिए सांकूल गांव के आम लोगों को उजड़ने से बचाया जाए। इस संबंध में पतरातू प्रखंड के प्रमुख सहित पंचायत प्रतिनिधियों और सांकुल और बरवाटोला के ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर उपयुक्त रामगढ़ ,ऊर्जा विभाग झारखंड सरकार रांची व एसडीओ रामगढ़ , अंचल अधिकारी पतरातू,थाना प्रभारी पतरातू को पत्र दिया है। ताकि सांकुल बरवाटोला गांव को उजड़ने से बचाया जा सके।