रांची। राज्य सरकार ने आईपीएस अधिकारी का तबादला किया है। साथ ही पूर्व के तबादले में संशोधन भी किया है। इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने बुधवार रात अधिसूचना जारी कर दी है । जारी अधिसूचना के अनुसार गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं की डीजी प्रिया दुबे को जैप का डीजी बनाया गया है। इसीप्रकार रामगढ़ एसपी पियूष पांडेय के लातेहार एसपी के पद पर तबादले को विलोपित करते रांची का ग्रामीण एसपी बनाया गया है। बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक को जगुआर एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है। जबकि विशेष शाखा के एसपी पूज्य प्रकाश को बोकारो एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है। साथ ही रांची के ग्रामीण एसपी के पदस्थापित किये गये लाहेतार एसपी अंजनी अंजन अपने पूर्ववत लातेहार एसपी के पद पर बने रहेगे।उल्लेखनीय कि इससे पूर्व 27 फरवरी की रात 23 आईपीएस का तबादला और एक आईपीएस को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।