Breaking News

नेहरू युवा केन्द्र के तत्वधान में द्वारा रामगढ़ प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

रामगढ़lनेहरू युवा केन्द्र के तत्वधान में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के द्वारा रामगढ़ प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रामगढ़ महाविद्यालय मैदान में आयोजीत हुआ। युवा खेल कूद प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं के बीच स्पर्धा वा जागरूकता फैलाने को लेकर था। युवाओं के बीच कबड्डी, रिले रेस, खो-खो,100 मीटर दौड़ आदि खेल कार्यक्रम करवाए गए। कार्यक्रम की शुरुवात राष्ट्रीय गान वा भारत माता की वंदना से प्रारंभ हुआ। खेल कूद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदित्य सिंह व महेश कुमार उपस्थित रहे।प्रतियोगिता करवाने के लिए कोच के रूप में अनुराग कुमार ने अपना योगदान दिया। 100 मीटर दौड़ में श्रुति कुमारी प्रथम स्थान,कुमारी श्रुति द्वितीय स्थान वा लवली कुमारी तृतीय स्थान पर रही।300 मीटर रिले रेस में प्रथम स्थान पर सुचिता कुमारी, बसंती कुमारी,ऋतु कुमारी, द्वितीय स्थान पर संगीता कुमारी,लवली कुमारी, श्रुति कुमारी , वा तृतीय स्थान पर नैंसी कुमारी,सोनम कुमारी और प्रीति कुमारी रही। 400 मीटर रिले रेस में अरुण कुमार एवं समूह प्रथम स्थान पर, प्रफुल्ल कुमार एवं समूह द्वितीय स्थान पर तथा बाबूलाल एवं समूह तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता बड़ा ही रोमांचक वा साहसिक भरा रहा वा खो-खो के खेल में सभी कोई एक दूसरे के पीछे बचते बचाते वा पकड़ने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई पड़ते देखे गए। मुख्य अतिथि आदित्य सिंह ने युवाओं के बीच अपनी बात रखते हुए कहा कि हार जीत तो प्रतियोगिता का नियम हैl लेकिन प्रतियोगिता में सामिल होना यह सबसे बड़ी बात है। कोच अनुराग कुमार ने सभी का साहस बढ़ाते हुए आगे भी अन्य खेल वा साहसिक गतिविधि में भाग लेने को प्रोत्साहित किया।जितने वाले सभी खिलाड़ी को मेडल वा अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में कलम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता नितेश कुमार मोदी वा शिवम सिंह ने किया।
कार्यक्रम में मोंटी कुमार,अर्जुन कुमार, स्वाभी कुमार,अभय ओझा ,सतीश कुमार,अमृत महतो,रिया कुमारी,निरूपा कुमारी,स्वाति कुमारी,मदन कुमार,शौर्य कुमार,सुमित कुमार,शिवम कुमार,आकाश कुमार,शिवचरण हेंब्रम,अभय भारतीय,मनीष कुमार, आशीष कुमार आदि कार्यकर्ता की सहभागिता रही।