पतरातू(रामगढ़)। आगामी लोकसभा निर्वाचन में नागरिकों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने एवं उनके अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूकता करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गयाlप्रखंड के पालू महिला संकुल संगठन के द्वारा महिला मतदाता चुनाव का पर्व देश का गौरव नारे साथ पंचायत सचिवालय पतरातू से भगत सिंह में रोड होते हुए जगरूकता अभियान चलाया गया । इस मौके पर पतरातू पंचायत के मुखिया गिरजेश कुमार, सुखदेव प्रसाद परमानंद राजीव आजीविका महिला संकुल संगठन के सैकड़ो महिला शामिल थे।