भुरकुंडा(रामगढ़)lजिला के भुरकुंडा पंचायत भवन प्रांगण में पारस एचईसी अस्पताल रांची एवं भुरकुंडा पंचायत मुखिया अजय पासवान के सहयोग से मुक्त स्वास्थ जांच शिविर कैंप का आयोजन किया गयाlजिसमें पारस हॉस्पिटल रांची के एमबीबीएस डॉ.उमेश मैनेजर जितेंद्र कुमार, नर्स संगीता कुमारी हाउसकीपर शंकर कुमार के द्वारा 95 लोगों को बीपी सुगर आरबीएस ईसीजी पल्स रेट तथा वजन एसपीओ जॉच किया गयाl
सभी को चिकित्सा परमर्श दिया गयाlमौके पर भुरकुंडा पंचायत मुखिया अजय पासवान,पंचायत समिति दीपक कुमार, पूर्व पंचायत समिति रेणुका देवी,वार्ड सदस्य पुष्पा देवी, प्रीति देवी, अमित पासवान, वीरेंद्र सिंह, विजय दुबे, महेश रजवार, रौशन पासवान, आंगनबाड़ी सेविका, सुमित्रा देवी, अमूल्य एक्का जेएसपीएलएस महिला समूह रूपा देवी, उर्मिला देवी, विमला देवी, पम्मी कुमारी, सरिता देवी, आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।