Breaking News

हजारीबागlप्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन सिंह के निर्देशानुसार

हजारीबागlप्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन सिंह के निर्देशानुसा जिला महिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में नगवां स्थित हरिजन टोला में लोकसभा के मद्देनजर नारी न्याय महासम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष बेबी देवी ने कहा कि महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के खिलाफ जब भाजपा के सांसद वृजभूषन सिंह का मामला आया तब भाजपा के सांसद वृजभूषण सिंह ने कोर्ट से बेल लेकर हंस रहे थे और केन्द्र की भाजपा सरकार उनके साथ खड़ी थी । मुख्य रूप से उपस्थित जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी निसार खान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मणिपुर की शर्मनाक घटना पर सर्वोच्च न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लिया तब मात्र छत्तीस सेकेंड के लिए प्रधानमंत्री ने अपना मुंह खोलाlभारतीय इतिहास में सत्ता के अंहकार में कौरवों ने भी द्रौपदी का अपमान किया था और उसका परिणाम आज सब जानते है कि कौरव वंश का विनाश हो गया । सम्मेलन में जन समस्यां समाधान हेतू अबुवा आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, जल योजना, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड सैकड़ो आवेदन प्राप्त किये गए ।

महासम्मेलन में संगिता देवी, रेशमी देवी, रोबती देवी, किरण कुमारी, रेखा देवी, सुनिता देवी, कविता देवी, मुनिया देवी, क्रांति देवी, तारो देवी, रीता देवी, पूजा कुमारी, मनिषा देवी, अनिता देवी, सरिता देवी, धनेश्वरी देवी, सुदामा देवी, शांति मोसेमात, मुनिया मोसेमात, पूजा देवी, कौशल्या देवी, गुड़िया देवी, शोभा देवी, रेखा देवी, मंजू देवी, राजवंती देवी, पार्वती देवी, तेतरी देवी, धनवा देवी, आरती देवी के अतिरिक्त सैकड़ो महिला उपस्थित थे ।