पतरातू(रामगढ़)। पतरातू रेलवे स्टेशन पर वैश्विक कोरोना महामारी के दो वर्ष बाद रांची बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस ठराव होने पर पतरातू क्षेत्र वासियों के बीच खुशी की लहर हैl सोमवार देर रात करीब 11:15 रांची से चलकर बनारस जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव पतरातू स्टेशन पर रूकी। इस मौके पर सहायक अभियंता बरकाकाना परमानंद प्रसाद, एटीएम बरकाकाना राज हंस कुमार सिंह, स्टेशन प्रबंधक पतरातु एस. के. सांगा, वरीय अनुभाग अभियंता (कार्य ) विनय कुमार, कमर्शियल सुपरवाइजर ए.के.प्रजापति, वरीय अनुभाग अभियंता (बिद्युत ) पी. के. मुखोपाध्याय, एस. एस. ई. (बिद्युत )- गौरी शंकर सोये, वरीय अनुभाग अभियंता (टेली ) एल. सोरीन, हेल्थ इंस्पेक्टर- अमित कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, कुश कुमार चौधरी, सोमेन सरकार, विनोद कुमार,श्रीराम पासवान के स्टेशन में उपस्थित रेलवे का अधिकारियों और सुपरवाइजर ने ट्रेन के चालक, सहायक चालक और गार्ड को बुके देकर,माला पहनाकर स्वागत किया।
और सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। ट्रेन की ठहराव पतरातू स्टेशन होने से पतरातू के आसपास के लोगों को काफी खुशी का माहौल है। मालूम कि पतरातू प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दल के नेता इसीआरकेयू के यूनियन के नेता पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा लगातार ट्रेन की ठहराव की मांग की जाति रही है।