रामगढ़l फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू ने झारखंड सरकार के द्वारा पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में राज्य सरकार का एक बेहतर कदम है। राज्य सरकार के द्वारा जो बजट पेश किया गया हैlउसमें किसानों की ऋण माफी को पचाह हजार से बढ़कर दो लाख कर दिया गया है। यह घोषणा किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सकारात्मक एवं सराहनीय प्रयास है। और आने वाले दिनों में आम बजट में यह किसानों के लिए घोषणा मिल का पत्थर साबित होगा। कुल मिलाकर राज्य सरकार का यह बजट संतुलित एवं विकसित झारखंड वाला बजट है।